कोलकाता में फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप आयोजित कराने को लेकर फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी देबांजन देब के कई नेताओं के साथ फोटो सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है. आरोपी की एक तस्वीर TMC के सांसद डॉ. शांतनु सेन के साथ भी सामने आई है. डॉ. सेन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के स्टेट सेक्रेट्री भी हैं. इस पूरे मामले पर देखिए डॉ. शांतनु सेन का क्या कहना है.