scorecardresearch
 
Advertisement

कोलकाता: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, पीपीई किट पहने दिखे भक्त

कोलकाता: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, पीपीई किट पहने दिखे भक्त

नवरात्र के पर्व पर बंगाल में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. दुर्गा पूजा से लेकर तरह-तरह के पंडालों तक, नवरात्र का पर्व बंगाल में बेहद खास तरीके से मनाया जाता है. लेकिन अब कोलकाता में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई का वक्त आ गया है. कोरोना काल में सिंदूर खेला का अंदाज भी बदला-बदला है. पूजा पंडालों में महिलायें पीपीई किट पहन कर मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर एक दूसरे को सिंदुर लगा रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

After the Navratri 2020 has ended, the time has come for Maa Durga's farewell with Sindoor Khela in Kolkata. The Sindur Khela in the Corona era has also changed due to COVID protocols. Women are wearing PPE kits and offering sindur to Goddess Durga and applying sindur to each other as well. Watch this report.

Advertisement
Advertisement