नवरात्रि के दौरान पश्चिम बंगाल का कोलकाता शहर, आम दिनों में बेहद गुलजार रहा करता था. कोविड संकट के दौरान त्योहार तो मनाया जा रहा है लेकिन दुर्गा पंडालों में सन्नाटा है. वहां लोगों को जा नहीं पा रहे हैं. दुर्गा पूजा पर हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर खींच लेने वाला मोहम्मद अली पार्क का पंडाल, इस साल कोरोना को लेकर एक खास संदेश दे रहा है. देखिए कोलकाता से इस बेहद खास जगह से इंद्रजीत कुंडी की रिपोर्ट.