scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata की एक चाय की दुकान में होती है 'Tea Therapy', जानिए कैसे

Kolkata की एक चाय की दुकान में होती है 'Tea Therapy', जानिए कैसे

भारत में चाय लोगों को बेहद पसंद आती है. और कई लोग इसके शौकीन भी हैं. पश्चिम बंगाल के राजधानी कोलकाता में निर्जश टी स्टॉल है. जो लोगों को टी थेरेपी देता है. संस्थापक पार्थ प्रतिम गांगुली का दावा है कि कुछ रोगों को ठीक करने में चाय कारगर है. संस्थापक पार्थ ने बताया कि 10 से 1000 रुपये तक की एक कप चाय उनके दुकान में उपलब्ध है. व्हाइट जैपेनिज टी के एक कप की कीमत करीब 1000 रुपये है. ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते नहीं. लेकिन, ऐसे विशिष्ट ग्राहक हैं जो ऐसे विदेशी उत्पादों की मांग करते हैं. देखें आज तक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement