कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. कुल 144 वार्ड के वोटों की गिनती जारी है. चुनावी नतीजे तेज रफ्तार से टीएमसी को बढ़त दे रहे हैं. 144 सीटों वाले कॉरपोरेशन में टीएमसी फिलहाल 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है तो बीजेपी-लेफ्ट-कांग्रेस दो अंकों की बढ़त तक नहीं बना सके हैं. कॉरपोरेशन में टीएमसी के अभी फिलहाल 124 सदस्य है, लेफ्ट के 13, बीजेपी के पांच और कांग्रेस के 3. शुरुआती रुझानों से साफ लग रहा है कि टीएमसी बहुमत के पुराने प्रदर्शन के करीब है और बीजेपी समेत बाकी दल फिलहाल काफी पीछे छूट गए हैं. देखें
The counting of votes for the Kolkata Municipal Corporation Election Results 2021 began on Tuesday. Early trends showed the Trinamool congress leading and BJP trailing in the 144-seat Kolkata Municipal Corporation (KMC). Mamata Banerjee-led party is running ahead with leads in 100 seats.