scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata में कैंसर संस्थान का उद्घाटन, देखें PM Narendra Modi का पूरा संबोधन

Kolkata में कैंसर संस्थान का उद्घाटन, देखें PM Narendra Modi का पूरा संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की है. इसके साथ साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही 1.5 बिलियन वैक्सीन डोजेज़ का इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को भी वैक्सीन की 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई जा चुकी हैं. बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं. 49 PSA नए ऑक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Friday virtually inaugurated the second campus of the Chittaranjan National Cancer Institute (CNCI) in Kolkata. Speaking at the event, Modi said India has reached the historic milestone of administering 150 crore vaccine today.

Advertisement
Advertisement