scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata में बेहिसाब बरसे बादल, डूबा CM Mamata Banerjee का चुनावी क्षेत्र, देखें

Kolkata में बेहिसाब बरसे बादल, डूबा CM Mamata Banerjee का चुनावी क्षेत्र, देखें

कोलकाता के आसमान में छाये बादल बेहिसाब बरस रहे हैं. नौबत ये है कि शहर के तमाम बड़े इलाके बरसाती बाढ़ में डूब गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनाव क्षेत्र भवानीपुर डूबा है तो आईडी हब सॉल्ट लेक भी लबालब है. एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरने के बाद उड़ानों पर भी कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया है. बारिश ने कोलकाता पर ब्रेक लगा दिया है. सड़क पर चलना मुहाल है तो उड़ानों और ट्रेनों को भी बंद करना पड़ा है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से दमदम हवाई अड्डे पर पानी भर गया है. एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से लेकर रनवे पर पानी जमा हुआ है जिसके बाद उड़ानों को रोक दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Incessant rainfall in Kolkata has lashed several parts of the city and its outskirts. Water-logging has been reported in several parts in Kolkata and the adjoining areas like North and South 24 Parganas, Howrah, Hooghly, East Medinipur and Bhabanipur. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement