कोलकाता में फर्जी वैक्सीनेशन कांड के बाद कोलकाता नगर निगम के द्वारा उन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, जिन्होंने इस वैक्सीन को लिया था. मामले में अबतक फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप आयोजित कराने को लेकर फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में देबांजन देब के ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ और पुराने स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. इस तरह के 10 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आजतक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय के साथ देखें ग्राउंड रिपोर्ट.