कोलकाता में देवी नवरात्रि की तैयारियां तो जोरों पर हैं. पंडालों को खूबसूरती से सजाया गया है लेकिन कोरोना संकट के चलते पंडालों से लोग दूर हैं. ज्यादा देर तक लोगों को पंडालों में रहने की इजाजत नहीं दी जा रही है. एक उचित दूरी पर लोगों को खड़ा किया जा रहा है, जो दर्शन करने के बाद लौट जा रहे हैं. पंडाल के भीतर पुजारी देवी मां की आराधना कर रहे हैं. लोग कतार में लगकर पंडाल देखने पहुंच रहे हैं. देखिए मनोज्ञा लोइवाल की ये रिपोर्ट.