कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी हादसे की शिकार हो गई. उनकी सुरक्षा में चल रही स्थानीय पुलिस की गाड़ी को एक बस ने टक्कर मार की. इस हादसे में 3 जवान जख्मी हो गए. दरअसल पूरा काफिला मारवाड़ चौकी तक ठीक से पहुंच गया था लेकिन जैसे ही मारवाड़ चौकी के पास से आगे बढ़ा तभी बस ने पुलिस की एस्कॉर्ट में चल रही कार को टक्कर मार दी.
An escort vehicle of Lok Sabha Speaker Om Birla's convoy met with an accident in Kota. A bus rammed the local police vehicle escorting Om Birla. 3 jawans were injured in this accident.