देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. कोरोना संकट की वजह से इस बार दही हांडी कार्यक्रम की वैसी रौनक नहीं रहेगी, जैसी आमतौर पर होती है. लेकिन मंदिर सज चुके हैं और भक्त वहां दर्शन को पहुंचना शुरू हो चुके हैं. जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली के ISKCON मंदिर में भी धूम है. पंजाबी बाग स्थित ISKCON मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हालांकि, मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोविड की वजह से मंदिर कुछ घंटों के लिए ही खोला जा रहा है. इसी क्रम में कोलकाता के ISKCON मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. देखिए आजतक संवाददाता प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.