scorecardresearch
 
Advertisement

Krishna Janmashtami 2021: देशभर में जन्माष्टमी की रौनक, मथुरा में 3 दिन तक चलेगा जश्न

Krishna Janmashtami 2021: देशभर में जन्माष्टमी की रौनक, मथुरा में 3 दिन तक चलेगा जश्न

देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. कोरोना संकट की वजह से इस बार दही हांडी कार्यक्रम की वैसी रौनक नहीं रहेगी, जैसी आमतौर पर होती है. लेकिन मंदिर सज चुके हैं और भक्त वहां दर्शन को पहुंचना शुरू हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली. वहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आरती की गई. देखें मथुरा से ग्राउंड रिपोर्ट.

On Sri Krishna Janmashtami, we celebrate the birth of Lord Krishna, the eighth avatar of Lord Vishnu. It is observed across the country, but the celebrations Mathura and Vrindavan, are special and visual delight. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement