scorecardresearch
 
Advertisement

Krishna Janmashtami 2021: कृष्ण जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी, देखें Mathura से Delhi तक मंदिरों का हाल

Krishna Janmashtami 2021: कृष्ण जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी, देखें Mathura से Delhi तक मंदिरों का हाल

देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. कोरोना संकट की वजह से इस बार दही हांडी कार्यक्रम की वैसी रौनक नहीं रहेगी, जैसी आमतौर पर होती है. लेकिन मंदिर सज चुके हैं और भक्त वहां दर्शन को पहुंचना शुरू हो चुके हैं. नोएडा के ISKCON मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भारी संख्या में वहां लोग आरती के लिए पहुंचे. जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आरती की गई. इस वीडियो में देखें देश में कैसी है जन्माष्टमी की धूम.

One of the most celebrated and cherished festivals of India, Janmashtami or the birthday of Lord Krishna is being celebrated today. From Mathura to Delhi, temples are preparing for great celebration of Janmashtami. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement