काशी-मथुरा के अदालती मुद्दे नए साल में भी चर्चा में बने रहेंगे. इनमें नए-नए कानूनी मोड़ भी आते रहेंगे. इन मामलों की चर्चा निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चलती रहेगी क्योंकि काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद अब अदालत ने आदेश दिया है कि मथुरा में भी सर्वे किया जाएगा, 2 जनवरी से सर्वे का काम शुरु होगा.
The court issues of Kashi-Mathura will remain in discussion in the new year as well. The discussion of these matters will continue from the lower court to the Supreme Court because after the survey of Gyanvapi Masjid in Kashi, now the court has ordered that survey will be done in Mathura too.