कुंभ मेले में जूना अखाड़े का अमृत स्नान शुरू हो गया है. नागा साधुओं की फौज धूमधाम से आगे बढ़ रही है. अखाड़े के धर्म ध्वज और देवताओं की पालकियों के साथ संत आगे बढ़ रहे हैं. आसमान से फूलों की वर्षा हो रही है. जूना अखाड़े में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हैं, जिसमें साध्वियाँ और किन्नर अखाड़े के सदस्य भी शामिल हैं. अभिनेत्री से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी के आगमन की प्रतीक्षा है. VIDEO