भारत अब फिर से चीतों वाला देश बन गया. 70 साल बाद आज वो घड़ी आई. जब चीतों को लाकर भारत के जंगलों में छोड़ा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. बता दें इन चीतों की रक्षा के लिए चीता मित्र बनाए गए हैं, जो मुख्यरूप से चीतों की रक्षा करेंगे. इन्हीं में से एक हैं रमेश सिकरवार जो चंबल के दस्यु सम्राट रह चुके हैं और अब लोगों को चीतों के प्रति कर रहे हैं जागरूक. देखें.