scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर China का माइंड गेम, बातचीत के लिए सामने नहीं आ रहा ड्रैगन!

LAC पर China का माइंड गेम, बातचीत के लिए सामने नहीं आ रहा ड्रैगन!

LAC पर जारी तनाव को लेकर पूरा हिन्दुस्तान एकजुट है, चीन इस बात से घबराया हुआ है. उसकी इसी घबराहट का नतीजा है कि अब वो माइंडगेम कर रहा. फिंगर फोर पर चीन की सेना पीएलए ने बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने बजाने शुरू किए हैं. जाहिर है इसका मकसद भारतीय जवानों का ध्यान भटकाना है. सूत्रों के अनुसार चीन ने अपनी जिस चौकी पर लाउडस्पीकर लगाए हैं वह भारतीय जवानों की 24 घंटे निगरानी में है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Chinese troops have set up loudspeakers that belt out Punjabi numbers at their forward posts! This comes in the wake of Indian troops setting up an around the clock observation at the dominating height near Finger 4, overlooking the positions of the Peoples Liberation Army. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement