लद्दाख की पैंगोग झील के किनारे चार महीने से अड़ियल रवैया दिखा रहे ड्रैगन की सारी अकड़ ढीली पड़ गई है. जो चीन फिंगर फोर से चार कदम पीछे हटने को तैयार नहीं था वो अब मॉस्को मे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा के लिए गिड़गिड़ा रहा है तो इसकी खास वजहें हैं. असल में 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने पैंगोंग के आसपास जो कुछ किया उससे ड्रैगन के होश उड़ गए. चीन के लिए भारत ने पूरे लद्दाख के 70 किलोमीटर इलाके मे ऐसा चक्रव्यूह रच दिया जिसे तोड़ना उसके बूते की बात नहीं. अब भारत ऊन ऊंची चोटियों पर काबिज है जिनसे चीन की हर सप्लाई लाइन पर हमारी नजर है.