लद्दाख में एलएसी पर तनाव बना हुआ है लेकिन इसी बीच चीन कभी बातचीत की गुहार लगा रहा है तो कभी चेतावनी दे रहा है. भारत की सियासत भले ही सेना से सवाल पूछती रहे लेकिन सेना ने कुछ ऐसा किया है कि चीन मुंह दिखाने लायक नहीं रहा. सेना ने एलएसी पर ऊंचाई के सारे पोस्ट्स पर नियंत्रण कर लिया है. दरअसल चीन अब भारत के चक्रव्यूह में फंस गया है. देखें वीडियो.
The Brigade Commander-level meeting between India and China in Chushul remained inconclusive. The two sides are now expected to hold sixth round of Corps Commander-level talks soon. Watch this video for more details.