scorecardresearch
 
Advertisement

माइनस 50 तापमान में भी चीनी गुस्ताखी को मिलेगा जवाब, देखें LAC पर आर्मी की तैयारियां

माइनस 50 तापमान में भी चीनी गुस्ताखी को मिलेगा जवाब, देखें LAC पर आर्मी की तैयारियां

दुनियाभर में भारतीय सेना अपने पराक्रम के लिए जानी जाती है. भारतीय सेना के जवान कठिन परिस्थितियों में अपने पराक्रम का शौर्य दिखाते हैं. चाहे जम्मू-कश्मीर का इलाका हो, या कारगिल की चोटियां, या सियाचिन हो. हमारे जवानों को इन सभी चीजों की आदत है. सेना को पता है कि युद्ध कहीं भी लड़ना पड़ सकता है. चाहे हमारे दुश्मनों को इन परिस्थितियों की आदत न हो. सेना के हौसलों के सामने सब कमजोर हैं. चाहे तापमान माइनस 50 में हो या पहाड़ियों पर हिमस्खलन का खतरा. ऐसे दुर्गम और कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़ने में सेना का पारंगत है. देखें वीडियो.

Indian Armed Forces are known for their sustainability in harsh conditions and bravery. Soldiers lived in inhospitable and tough conditions where other nations' troops can't even survive for a longer time. As result, enemies changed thier troops at short intervals, whereas the brave Indian soldiers lived comfortably with natural challenges like avalanches and harsh temperatures. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement