scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर पंजाबी गाने क्यों बजा रहा China? देखें ड्रैगन की नई साजिश

LAC पर पंजाबी गाने क्यों बजा रहा China? देखें ड्रैगन की नई साजिश

LAC पर जारी तनाव को लेकर पूरा हिन्दुस्तान एकजुट है. चीन इस बात से घबराया हुआ है. उसकी इसी घबराहट का नतीजा है कि अब वो माइंडगेम खेल रहा है. चीन ने विवादित इलाकों में लाउडस्पीकर लगाए हैं. फिंगर 4 के इलाकों में भारतीय सेना मजबूत स्थिति में है. दुश्मन की फौज पर पल पल की नजर रखी जा रही है. वो भारत के रेंज में हैं. ऐसे में चीन लाउडस्पीकर वाली चाल चलकर वो भारतीय जवानों को भटकाने की फिराक में है. आखिर चीनी फौज का लाउडस्पीकर लगाने के पीछे मकसद क्या है, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

Defence minister Rajnath Singh will make a statement in the Rajya Sabha on Thursday on the border dispute with China in eastern Ladakh. Meanwhile in an attempt to distract Indian troops at LAC, China has put up loudspeakers at Finger 4 area of Pangong Lake in eastern Ladakh and started playing Punjabi songs. Watch this report.

Advertisement
Advertisement