scorecardresearch
 
Advertisement

सर्दियों से पहले युद्ध के संकेत, चीन दे रहा 'ठंडी' धमकी

सर्दियों से पहले युद्ध के संकेत, चीन दे रहा 'ठंडी' धमकी

कितने दौर की बातचीत हो गई है लेकिन चीन बदल नहीं रहा है कितने दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अचानक चीन पलट जाता है. चीन एक ओर बातचीत भी कर रहा है और युद्ध की तैयारी भी कर रहा है. चीन के सरकारी मीडिया ने तो सर्दियों तक युद्ध होने की धमकी भी दे दी है. युद्ध की आहट के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर क्या हाल है? विदेश मंत्रियों के बातचीत के बाद भी क्यों ये टकराव कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे? आज लद्दाख से हमारी इस ग्राउंड रिपोर्ट को देखकर आपको सब समझ में आ जाएगा.

Advertisement
Advertisement