बीते दिन खबर आई कि पैंगोंग झील के पास भारत-चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. अब इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में विस्तृत बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन द्वारा पिछले साल भारी संख्या में गोला-बारूद इकट्ठा किया गया था. हमारी सेनाओं ने चीन के खिलाफ उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की थी. सितंबर से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ बातचीत की. LAC पर यथास्थिति करना ही हमारा लक्ष्य है. रक्षा मंत्री बोले कि चीन ने 1962 के वक्त से ही काफी हिस्से पर कब्जा किया है. भारत ने चीन को बॉर्डर के हालात का रिश्तों पर असर पड़ने की बात कही है.
Rajnath Singh says, “Our soldiers have displayed extreme valour in defending the border in Ladakh, which is why India continues to maintain an edge in the standoff with China.” Watch the video to know what else he said.