15,500 हजार फीट पर तवांग की फॉरवर्ड पोस्ट पर हड्डी कंपा देने वाले तापमान के बीच भी भारत के हिमवीर यानी के ITBP जवान देश की सुरक्षा में तैनात हैं. चीनी सैनिकों की घुसपैठ को रोकने के लिए ये ITBP के जवान पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बीच तमाम अत्याधुनिक हथियारों और खास सूट के साथ पेट्रोलिंग करते हैं. देखिए आजतक संवाददाता मनजीत नेगी की Exclusive रिपोर्ट.