scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Corona Vaccine की भारी कमी, देखें Mumbai, Lucknow समेत अन्य शहरों का हाल

Delhi में Corona Vaccine की भारी कमी, देखें Mumbai, Lucknow समेत अन्य शहरों का हाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वो वैक्सीन के लिए अभी लाइन में खड़े ना हों क्योंकि राजधानी में वैक्सीन की भारी कमी है. मुंबई, लखनऊ समेत कई अन्य शहरों में भी यही हाल है, जबकि आज से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होना था. करोड़ों लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं, अब कैसे होगा वैक्सीनेशन?

Delhi CM Arvind Kejriwal has appealed to the people not to wait for the vaccine yet as there is a huge shortage of vaccines. The situation is the same in many other cities including Mumbai, Lucknow. Millions of people have already registered for the vaccine. Watch this report.

Advertisement
Advertisement