लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग है. इसमें शामिल होने वाले युवाओं का लद्दाख का निवासी होना बेहद जरूरी है. इनकी ट्रेनिंग दुनिया की सबसे कठिनतमं ट्रेनिंग में से एक होती है. साथ ही युद्ध कला और पर्वतारोहण और अनुशासन की ट्रेनिंग पर खासा जोर दिया जाता है . इसके अलावा सैनिकों में स्किल्स के विकास के कई तरह के चुनौतीपूर्ण खेलों से गुजरना पड़ता है. तब जाकर 90 दिनों के बाद लद्दाख स्काउट्स का जवान तैयार होता है. देखें वीडियो.
Ladakh Scouts is an integral part of the Indian Army. Youth from Ladakh is selected in this regiment. Indian army provides different types of training to these soldiers. Also, special training in martial arts and mountaineering is given to them. Along with this soldiers have to go through many challenging games for the development of skills. Watch video.