लद्दाख में एलएसी पर सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. जल्द ही बर्फबारी भी शुरु हो जाएगी. लेकिन पिछले सात महीनों से भारत-चीन रिश्तों पर पड़ी बर्फ अभी तक नहीं पिघली है. जानकार कह रहे हैं कि इस बार की सर्दियों में पूर्वी लद्दाख भारतीय सेना के लिए सियाचिन जैसा मोर्चा बनेगा. जहां भारतीय सेना को एक साथ दो दुश्मनों से मुकाबला करना होगा. एक चीन और दूसरा मौसम. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
As the Indian Army continues its enhanced troop deployment in Ladakh through the winter, special arrangements for sustaining the harsh winter - when temperatures can drop to minus 40 degrees, have been put in place.