देश की एक IAS ऑफिसर जो बिजी शेड्यूल के बाद भी अपने आप को फिट रखती हैं. उन्होंने अपना वेट भी काफी बैलेंस कर रखा है. फिटनेस शेड्यूल को लेकर उन्होंने आजतक से अपनी बातें शेयर की हैं. इस IAS ऑफिसर का नाम सोनल गोयल है. यूपीएसी 2008 में उन्होंने 13वीं Rank हासिल की थी. प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर उनकी सबसे पहली पोस्टिंग त्रिपुरा में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर हुई. वर्तमान में वे त्रिपुरा भवन दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर पर तैनात हैं. इनका मानना है कि फिट रहना सभी के लिए बहुत जरूरी है. बच्चों के बाद महिलाओं का वजन अक्सर बढ़ जाता है, सोनल के साथ भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन उसके बाद उन्होंने खुद को कैसे फिट किया? देखें ये खास रिपोर्ट.