तीन अक्टूबर की दोपहर लखीमपुर में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद अब तक 55 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. लखीमपुर की वारदात से जुड़े वीडियो की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि आज दोपहर में ही गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा ने आजतक से बातचीत में कहा कि उन्हें खुद के खिलाफ ना तो एफआईआर की जानकारी है, ना ही पुलिस ने अब तक उनसे किसी तरह की पूछताछ के लिए संपर्क किया है. इस बीच पिछले चौबीस घंटे में लखीमपुर खीरी में वीडियो गेम चल रहा है, जहां तमाम वीडियो के बीच दावों का अलग-अलग बटन दबाया जा रहा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.