scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Case पर Supreme Court ने लिया संज्ञान, UP Govt से पूछे ये सवाल

Lakhimpur Case पर Supreme Court ने लिया संज्ञान, UP Govt से पूछे ये सवाल

लखीमपुर खीरी के चाहे कितने भी वीडियो सामने आ जाएं, पुलिस की कार्रवाई अपनी अलग ही रफ्तार से चल रही है. पुलिस की कार्रवाई में हो रही ढिलाई पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने आज यूपी सरकार से कहा है कि एक दिन के अंदर जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी होगी यानी इस मामले में कल फिर सुनवाई होगी. आज जब सुनवाई शुरू हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने पहला सवाल यही पूछा कि इस मामले में कितने आरोपी हैं और कितनी गिरफ्तारियां हुईं. यूपी सरकार के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था क्योंकि तब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से इस पर भी जवाब मांगा की 8 लोगों की मौत के इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है. देखें यूपी सरकार से और क्या सवाल पूछे गए.

The Supreme Court on Wednesday took suo motu cognisance of the Lakhimpur Kheri violence which claimed the lives of eight people, including four farmers. The Supreme Court on Thursday asked the Uttar Pradesh government to file a detailed status report on Lakhimpur Kheri violence by Friday. Supreme Court will again hear the matter on Friday. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement