scorecardresearch
 
Advertisement

लखीमपुर कांड में आशीष मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड, सामने आएगा सच!

लखीमपुर कांड में आशीष मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड, सामने आएगा सच!

लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, एसआईटी के सामने चुनौती होगी कि वो इन्हीं तीन दिनों में लखीमपुर कांड का सच सामने लाए, क्योंकि गृहराज्य मंत्री के बेटे होने का मसला, चुनावी रंग में रंगे यूपी में बेहद गर्म है. लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जब कोर्ट में पेश हुआ, तो उसे नहीं लगा होगा कि उससे सवाल जवाब का सख्त सिलसिला शुरू होने वाला है. लखीमपुर कांड की जांच कर रही एसआईटी ने आशीष मिश्रा के लिए 14 दिन की रिमांड की मांग की, 14 दिन तो नहीं मगर आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया. ये तीन दिन आशीष मिश्रा पर भारी पड़ने वाले हैं क्योंकि इन्हीं तीन दिनों में एसआईटी लखीमपुर कांड का सारा सच उगलवाना चाहेगी. देखें

A local court in Lakhimpur sent Union minister Ajay Misra’s son Ashish Misra to 3-day custody in connection with the Lakhimpur Kheri violence that claimed the lives of eight people, including four farmers. The Uttar Pradesh police had sought 14-day custody of Ashish Misra and told the court during the hearing that they want to question Ashish Misra regarding a possible "conspiracy" in the case. "We have to ask about conspiracy. We need a 14-day remand," the police said through their counsel.

Advertisement
Advertisement