केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे के लिये सड़क से संसद तक शोर मचा हुआ है. लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजय मिश्रा टेनी को क्रिमिनल बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. बता दें कि- SIT रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा की मांग की गई थी. तो वहीं यूथ कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता हाथों में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गये. देखें वीडियो.
Opposition showdown over Lakhimpur violence probe. Congress MP Rahul Gandhi said that MoS Home Ajay Misra had murdered the farmers and must be punished. Opposition protest on-road demands the resignation of MoS Ajay Mishra. Several Youth Congress members held a protest outside the parliament. Watch the video to know more.