scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, देखें किसे मिलेगी कितनी रकम

Lakhimpur Kheri Violence: मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, देखें किसे मिलेगी कितनी रकम

लखीमपुर में कल की हिंसक घटना में मारे गए किसानों को मिला है मुआवजे का मरहम. यूपी सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत में सुलह का रास्ता निकाला गया. किसान नेता राकेश टिकैत और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी. समझौते के तहत मृतकों के आश्रित को 45 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. जख्मी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. प्रशांत कुमार ने ये भी बताया कि रिटायर्ड जज से मामले की न्यायिक जांच भी कराई जाएगी. देखें पूरी रिपोर्ट.

Farmers killed in yesterday's violent incident in Lakhimpur will be given compensation. Farmer leader Rakesh Tikait and ADG Law and Order Prashant Kumar told the farmers about this agreement in a press conference. A compensation of 45 lakhs will be given to the dependents of the deceased. A judicial inquiry will be conducted by a retired judge.

Advertisement
Advertisement