scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Case में आशीष मिश्र पर सवालों की बौछार, देखें पूछताछ में कौन-कौन मौजूद

Lakhimpur Case में आशीष मिश्र पर सवालों की बौछार, देखें पूछताछ में कौन-कौन मौजूद

लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र से आज सुबह करीब 11 बजे से पूछताछ चल रही है. मामले पर पूछताछ के लिए आशीष को शुक्रवार को 10 बजे बुलाया गया था लेकिन वो नहीं पहुंचे. दोबारा नोटिस भेजने और कोर्ट की फटकार के बाद आशीष आज समय से पहले क्राइम ब्रांच पहुंचे. राज्य केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे पर 2 किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप है. घटना के कई वीडियो सामने आये जिनमें आशीष की कार किसानों को कुचलती दिख रही है लेकिन उनका कहना है कि घटना के समय वो वहां मौजूद नहीं थे. देखें आशीष मिश्र की पूछताछ के लिए कौन कौन मौजूद है.

The main accused in the Lakhimpur violence case, Ashish Mishra, is being interrogated today. State Union Minister Ajay Mishra Teni's son is accused of crushing two farmers with his car. Ashish was called to the crime branch for interrogation on Friday but he didn't show up. Know who is present for the questioning of Ashish Mishra.

Advertisement
Advertisement