scorecardresearch
 
Advertisement

'...वो पहले ही मर चुका है', देखें Lakhimpur Kheri Violence पर क्या बोले Rahul Gandhi

'...वो पहले ही मर चुका है', देखें Lakhimpur Kheri Violence पर क्या बोले Rahul Gandhi

किसान आंदोलन के चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश पहले से ही बीजेपी के लिए चुनौती बना हुआ था. वहीं, अब लखीमपुर खीरी हादसे में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत से सूबे की सियासत गर्मा गई है. सियासी बवाल के बीच प्रियंका गांधी से लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने आक्रमक रुख अपना लिया है और किसान नेता आंदोलन को आगे धारदार बनाने की रणनीति में जुट गए हैं. लखीमपुर हिंसा मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे.

Congress leader Rahul Gandhi took to Twitter on Monday to extend his support to the farmers who died in Uttar Pradesh's Lakhimpur. Rahul Gandhi said, those who are silent even after seeing this inhuman massacre are already dead. Rahul Gandhi added that we will not let this sacrifice go in vain. Watch the video.

Advertisement
Advertisement