scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence पर Supreme Court ने लिया स्वतः संज्ञान, आज होगी सुनवाई

Lakhimpur Kheri Violence पर Supreme Court ने लिया स्वतः संज्ञान, आज होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद बवाल भले ही थम गया हो लेकिन शांति अभी भी पूरी तरह से हुई नहीं है. लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सुनवाई तय की है. चीफ जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ करेगी सुनवाई. दो दिन पहले ही दो वकीलों ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी में हुई इस वीभत्स घटना की न्यायिक जांच अपनी निगरानी में कराने के आदेश पारित करने की गुहार लगाई थी. इस जांच में सीबीआई जैसी एजेंसी को भी शामिल किया जा सकता है. देखिए.

The Supreme Court has taken Suo Motu cognizance of the violence that claimed eight lives in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri on Sunday. Listed before a bench of the Apex court headed by Chief Justice of India (CJI) NV Ramana, the matter will be taken up on Thursday. Justice Surya Kant and Justice Hima Kohli are also part of the three-judge bench set to hear the matter. Watch.

Advertisement
Advertisement