scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi का केंद्र पर हमला, बोले- Ajay Mishra को बर्खास्त न करके न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रही BJP

Rahul Gandhi का केंद्र पर हमला, बोले- Ajay Mishra को बर्खास्त न करके न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रही BJP

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. अब राहुल गांधी ने सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट करके कहा है कि मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं करके बीजेपी न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. बता दें कि मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक मोड में है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर आज देश भर में मौन प्रदर्शन किया. लखनऊ के मौन प्रदर्शन में प्रियंक गांधी शामिल हुईं. इस बीच केंद्रीय मंत्री के बेटे को लखीमपुर खीरी कोर्ट ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. देखिए.

A political stir has erupted over the incident with the opposition demanding the Union ministers' resignation and arrest. Congress is doing silent demonstrations for the resignation of Ajay Misra across the country. Now Congress fomrer president Rahul Gandhi has attacked the central government. Rahul in a tweet said that BJP is obstructing the justice process by not sacking minister Ajay Mishra. Watch.

Advertisement
Advertisement