scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Case: क्राइम ब्रांच पहुंचे आशीष मिश्रा, अधिकारी करेंगे पूछताछ, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Lakhimpur Case: क्राइम ब्रांच पहुंचे आशीष मिश्रा, अधिकारी करेंगे पूछताछ, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में मंत्री के बेटे और नामजद आरोपी आशीष मिश्र दूसरे नोटिस के बाद आज तय वक्त 11 बजे से 20 मिनट पहले पहुंचे. 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के मामले में आशीष मिश्र नामजद आरोपी हैं. आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद हैं. पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम समेत कई अधिकारी पूछताछ में शामिल हैं. आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए. उन्होंने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं थे, दंगल मैदान में थे. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

State minister Ajay Mishra Teni's son and main accused in the Lakhimpur Kheri violence case Ashish Mishra reached the crime branch office. He arrived 20 minutes before the scheduled time of 11 AM, today after the second notice. Ashish Mishra was present with his lawyer. In the interrogation, many officers including DIG Upendra Agrawal and SDM of Lakhimpur are involved in the interrogation. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement