scorecardresearch
 
Advertisement

RIMS में शिफ्ट में किए गए Lalu Yadav, सेवादार इरफान अंसारी गायब

RIMS में शिफ्ट में किए गए Lalu Yadav, सेवादार इरफान अंसारी गायब

जबसे बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियो जारी किया है तब से वो मुसीबतों से घिर गए हैं. विपक्षी पार्टी के नेता लगातार लालू पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी विधायक ललन पासवान ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है. उधर लालू की मुसीबतें और बढ़ गयी हैं. आरजेडी प्रमुख जो अब तक 1 केली बंगले में रह रहे थे, उन्हें अब रिम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. देखें वीडियो

Since BJP has released the alleged audio of Lalu Prasad Yadav, his problems has been increased. Opposition leaders has been targeting Lalu and BJP MLA Lalan Paswan has filed an FIR against him. His problems hasn't been ended here, in Ranchi jail, Lalu has been shifted to the private ward in RIMS. Watch this video.

Advertisement
Advertisement