scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh के Sirmaur में फिर खिसका पहाड़, सामने आई ये तस्वीरें

Himachal Pradesh के Sirmaur में फिर खिसका पहाड़, सामने आई ये तस्वीरें

देश के अलग-अलग हिस्सों में कुदरत का कहर सामने आ रहा है. कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं पहाड़ दरक रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली तस्वीर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से आई है. वही सिरमौर जहां कुछ दिन पहले भी पहाड़ ऐसा खिसका की नेशनल हाईवे गायब हो गया था. सिरमौर में आज भूस्खलन की एक घना सामने आई है. हालात को देखते हुए ट्रैफिक को रोक दिया गया है. और तभी ऊपर से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा पेड़-पौधे समेत ढहने लगता है. करीब 30 सेकेंड में जब पहाड़ का हिस्सा सड़क और पहाड़ी ढलान पर धराशायी होता है तो चारों बस धूल का गुबार नजर आया. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Several states of India are witnessing heavy rain and landslides. The most shocking picture has come from Sirmaur in Himachal Pradesh. The same Sirmaur where even a few days due to landslide National Highway had disappeared. Here, again a landslide incident took place. In view of the situation, the traffic has been stopped and large distruction averted. Watch video.

Advertisement
Advertisement