कुछ ही देर में जनरल रावत की अंतिम यात्रा शुरू होने वाली है. क्या आम- क्या खास हर शख्स नम आंखों के साथ इस वीर को याद कर रहा है. थोडी देर बाद घर से जनरल की अंतिम यात्रा बरार स्काव्यर के पथ पर बढ चलेगी. क्रैश में जनरल के साथ 11 और वीरों ने अपनी जान गंवाई- आज सुबह ब्रिगेडियर लीड्डर को अंतिम विदाई दी गई. इस बीच वायुसेना ने जांच के लिए इंकव्यारी कमेटी का गठन करके तफ्तीश को रफ्तार दे दी है- बयान मे कहा गया है कि जांच से पहले किसी तरह की अटकलों को हवा ना दें. इस वीडियो में आप भी करें CDS बिपिन रावत के अंतिम दर्शन.
The last journey of General Rawat is going to start shortly. What's common- what's special, every person is remembering this heroic with tears in their eyes. After a while the last journey of the General from home will proceed on the path of Brar Square. Watch Video