scorecardresearch
 
Advertisement

Viral हो रहा Himachal Pradesh में भूस्खलन से जान गंवाने वाली Dr Deepa Sharma का आखिरी Tweet

Viral हो रहा Himachal Pradesh में भूस्खलन से जान गंवाने वाली Dr Deepa Sharma का आखिरी Tweet

मूसलाधार बारिश से पहाड़ कमजोर हुए तो किन्नौर में सांगला चितकुल मार्ग पर अचानक पत्थरबाज बन गए. जिस वक्त भूस्खलन हुआ, यहां रास्ते से गाड़ियां गुजर रही थीं. इन्हीं गाड़ियों पर पत्थर का मलबा गिर रहा था. आपदा में 9 लोगों की मौत हुई और उनमें शामिल हैं जयपुर की डॉक्टर दीपा शर्मा. अपनी मौत से महज कुछ मिनट पहले ही उन्होंने एक तस्वीर साझा किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था - भारत के उस आखिरी पॉइंट पर खड़ी हूं जिसके आगे जाने की नागरिकों को अनुमति नहीं. दीपा की मौत से ही उनका ये आखिरी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

The mountains became weak due to rains then they caused death on Sangla Chitkul road in Kinnaur. When the landslide happened, Stone debris fell on the vehicles passing through the road here. 9 people died in the disaster including Dr Deepa Sharma of Jaipur. Since her death, her last photo is going viral on social media.

Advertisement
Advertisement