भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी, 2022) को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार थीं और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं. स्वर कोकिला के निधन के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस मौके पर लता जी को श्रद्धांजलि देने आजतक से जुड़ीं गायिका मालिनी अवस्थी ने भी उनके बारे में कई बातें बताई. उनका मानना है कि कोई इतना परफेक्ट गायकी में कैसे हो सकता है. मालिनी अवस्थी ने आगे क्या कहा? देखिये.