scorecardresearch
 
Advertisement

Lata Mangeshkar Passes Away: 'लता जी के निधन ने देश को रुलाया है', बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

Lata Mangeshkar Passes Away: 'लता जी के निधन ने देश को रुलाया है', बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्होंने रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस बीच देश के तमाम बड़े नेताओं ने लता जी को याद किया और शोक जताया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख प्रकट किया और कहा कि लता जी के निधन ने पूरे देश को रुलाया है. उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि भारत के बाहर भी देश का नाम काफी रोशन किया है. इस वीडियो में देखें कि लता मंगेशकर को याद कर और क्या बोले प्रकाश जावड़ेकर.

Legendary singer Lata Mangeshkar passed away at 92 years of age today. All the big leaders remembered Lata Ji and mourned her death. Union Minister Prakash Javadekar also expressed grief over the death of Lata Mangeshkar and said that Lata Ji's demise has made the whole country cry. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement