scorecardresearch
 
Advertisement

Lata Mangeshkar Last Rites: शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर ने लता जी को दी श्रद्धांजलि, देखें

Lata Mangeshkar Last Rites: शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर ने लता जी को दी श्रद्धांजलि, देखें

लता मंगेशकर का पार्थ‍िव शरीर श‍िवाजी पार्क पहुंच चुका है, जहां, लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार किया जाना है. लता के अंत‍िम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा पर‍िवार पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श‍िवाजी पार्क पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के पार्थ‍िव शरीर पर पुष्पांजल‍ि अर्प‍ित की. इस दौरान शाहरुख खान, क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर, गाय‍िका अनुराधा पौडवाल, जावेद अख्तर समेत तमाम हस्त‍ियों ने भी लता जी को आखिरी पुष्पांजल‍ि दी. लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे हैं. देखिए.

Advertisement
Advertisement