लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. उन्हें यहां कोरोना से संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था जिसके बाद से ही 2 दिन से ही उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी और आज उन्होंने आखिरी सांस ली. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े 6 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को 12.30 बजे उनके पेडर रोड स्थित घर प्रभुकुंज लेकर आया गया था. अब लता जी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा अंतिम यात्रा पर निकल पड़ा है. देखिए.