'एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है' इस गीत को गाने वाली गायिका लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. इस बीच इस गाने के गीतकार संतोष आनंद से आजतक ने ख़ास बातचीत की. जब उनसे ये सवाल पुछा गया कि लता दीदी के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता था तो संतोष आनंद ने बताया कि लता मंगेशकर जी से गाइडेंस मिली है. उन्होंने बताया कि मैं अकसर देखता था उनको कि वो कहां कोमा लगा रही हैं कहां रूक रही हैं. तो जब में रात को लिखता था तो ध्यान रखता था कि दीदी यहां पर रूकेंगी या यहां पर कुछ ऐसा करेंगी. देखें वीडियो.