लता मंगेशकर का सुरों के प्रति प्रेम के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन एक और विद्या थी जिसके प्रति उनकी गहरी रुचि थी. ये शौक उनका बड़ा महंगा शौक था. लता जी के लिए उस वक्त इसे पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनके पास वक्त नहीं होता था. दरअसल, लता मंगेशकर को फोटोग्राफी करना बेहद पसंद था. उनके जीवनीकार हरीश भिमानी ने उनके फोटोग्राफी के शौक से जुड़ा एक किस्सा भी बताया. इस वीडियो में जानें कैसा था लता मंगेशकर का फोटोग्राफी प्रेम.