भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी, 2022) को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार थीं और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं. उनको एक महान गायिका बनाने में उनके पिता का काफी बड़ा हाथ है. कहा जाता है कि ये उनके पिता दीनानाथ मास्टर ही थे जिन्होंने उनके संगीत को पहचाना था. लता जी के जीवनीकार हरीश भिमानी ने आजतक से बातचीत में बताया कि परसों बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर लता जी हेडफोन लगाकर अपने पिता के गाने सुन रही थीं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले लता जी के जीवनीकार हरीश भिमानी.