सुरों की साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन पूरे देश के लिए एक सदमा है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लता मंगेशकर के जाने पर शोक व्यक्त किया. नड्डा ने कहा कि मैं लता मंगेशकर जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति मिले. उन्होंने आगे कहा कि लता जी संगीत की दुनिया में सिर्फ एक महान कलाकार नहीं थीं बल्कि वो ममता की प्रतीक थीं और मानवता की भी. इस वीडियो में देखें कि और क्या बोले जेपी नड्डा.
On the demise of Lata Mangeshkar, BJP chief JP Nadda said that I pay heartfelt tribute to Lata Mangeshkar Ji, may her soul rest in peace. Nadda also added that Lata Mangeshkar was not only a great singer but a symbol of humanity. Watch this video to know more.